रामगढ़ में सड़क दुर्घटना : सेवानिवृत्त CCL स्टाफ की मौत, पुलिस पर पथराव

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: जिले के भुरकुंडा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल सौंदा में रविवार को एक वाहन ने रिटायर्ड सीसीएल कर्मी को रौंदा दिया, जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई।

घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर पथराव किया और उन्हें वहां से खदेड़ दिया। साथ ही लोगों ने भुरकुंडा-सयाल मार्ग पर जाम लगा दिया।

जानकारी के अनुसार एकता क्लब निवासी सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी जानकी यादव (70) सड़क पार कर रहे थे।

इस दौरान सौंंदा से उरीमारी जा रहे हाइड्रा ने उन्हें रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग की।

- Advertisement -
sikkim-ad

सड़क पर जाम की सूचना पर पहुंची भुरकुंडा पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया।

बताया जाता है कि पुलिस देखते ही गहमागहमी बढ़ी और पत्थरबाजी शुरू हो गई।

घटनास्थल पर पहुंची पीसीआर वाहन को उल्टा वापस लौटना पड़ा। खबर लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी हुई है।

उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों पूर्व यहां से थोड़ी ही दूरी पर स्थित टिपला साइडिंग के मछली मुहल्ला के निकट एक हाइवा ने दो युवकों चपेट में ले लिया था।

काफी हो हंगामा और मुआवजे के प्रक्रिया पूरी होने के बाद मामला शांत हुआ था।

Share This Article