रामगढ़ में डूबने से तीन बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम, ग्रामीणों ने कहा- रेलवे की लापरवाही के कारण हुआ हादसा

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़ : जिले में एक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार को बरकाकाना ओपी क्षेत्र के उरलूंग के गांव में हुई है।

यहां रेलवे किनारे बने यह के गड्ढे में एक लड़का और दो लड़की की लाश बरामद हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने इस बारे में बताया कि बरकाकाना ओपी अंतर्गत उरलूंग गांव में बुधवार की देर शाम पानी भरे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई।

जिसमे एक बच्चा और दो बच्चियां शामिल हैं। उरलूंग निवासी अश्विनी उरांव की दोनों बच्चे पुत्री शैली लकड़ा (9 ) , सुजल उरांव (6 ) और बालेश्वर उरांव की नतिनी कृति कुमारी ( 8) बुधवार की शाम लगभग तीन बजे घर से बाहर खेलने गये थे। काफी देर बाद बच्चे वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

इस दौरान रेलवे लाईन के समीप एक गहरे गड्ढे के बाहर बच्चों का चप्पल और कपड़ा मिला। खोजबीन के दौरान तीनों बच्चों का शव बरामद किया गय।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली। घटना के बाद उरलूंग गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कृति कुमारी का शव पैतृक निवास पिपरवार ले जाया गया है।

ग्रामीणों ने कहा, रेलवे की लापरवाही के कारण हुआ हादसा

घटना पर उरलूंग के ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गड्ढा रेलवे द्वारा मिट्टी निकालने के क्रम में बना था। जिसे रेलवे ने वापस बंद भी नहीं किया। बरसात का पानी में गड्ढे भर गया है।

जिससे गड्ढे की गहराई का अनुमान लगाना मुश्किल है। गड्ढे में लगभग पांच-छह फीट की गहराई है। गड्ढा उरलूंग स्टेशन और रेलवे लाइन के निकट है।

वहीं बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी ने कहा कि गड्ढा रेलवे द्वारा किया गया है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।

Share This Article