रामगढ़ में मछली लेकर जा रहा ट्रक पलटा, सड़क पर मच गई लूट

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर कई घाटियां हैं। उनमें अक्सर हादसे होते रहते हैं।

सोमवार को कुज्जू ओपी क्षेत्र के कोरिया घाटी में मछली लदा एक ट्रक पलटा, तो वहां मछली लूटने के लिए ग्रामीणों का हुजूम जुट गया।

घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस वहां पहुंची तब तक आधा ट्रक से अधिक मछलियों की लूट हो चुकी थी।

कोई पॉलिथीन में मछली उठाकर ले गया तो कोई थैले में। कुछ लोगों ने तो मछलियों का पूरा कैरेट ही गायब कर दिया।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मछली लूट रहे ग्रामीणों को खदेड़ा। उसके बाद क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को किनारे किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

कुज्जू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि मछलियों से लदा हुआ ट्रक बीआर 02 जीबी 6364 बिहार जा रहा था। इसी दौरान घाटी में अनियंत्रित होकर वह पलट गया।

ट्रक के पलटते ही कोरिया घाटी की सड़क मछलियों से पट गई। उसे देख बस्ती के लोग वहां जुट गए और मछली लूटने लगे। कुछ लोगों ने मछली लूटने वालों का वीडियो भी बनाया है, जो वायरल हो रहा है।

Share This Article