रांची: रांची का रिम्स अस्पताल कोविड फ्री हो गया है। यहां कोविड का कोई भी मरीज भर्ती नहीं हैं। हालांकि यहां ब्लैक फंगस का एक मरीज भर्ती है।
यह जानकारी शुक्रवार को रिम्स के प्रवक्ता डॉ डीके सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस मरीज का इलाज एनेस्थिसिया आईसीयू में चल रहा है। इसके अलावा यहां पोस्ट कोविड का कोई भी मरीज भर्ती नहीं है।
वहीं दूसरी ओर रिम्स के सेंट्रल लैब में शुक्रवार को काम पूरी तरह से ठप हो गया। बताया जाता है कि लैब में टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला केमिकल (रीएजेंट) खत्म हो गया है।
इसके बाद सेंट्रल लैब में सैंपल कलेक्शन भी बंद कर दिया गया। इस वजह से टेस्टिंग के लिए आने वाले मरीज परेशान है। मरीजों को मजबूरी में प्राइवेट सेंटरों में टेस्ट कराना पड़ रहा है। इस वजह से टेस्ट के लिए पांच से दस गुना तक अधिक पैसे चुकाने पड़ रहे है।
उल्लेखनीय है कि हॉस्पिटल के सेंटल लैब में टेस्टिंग के लिए आटोमैटिक मशीन लगाई गई। आरोग्य मंदिर ने यह मशीन रिम्स को डोनेट की। संचालन का जिम्मा भी एजेंसी को दिया।
इसमें एक दिन में दस हजार सैंपल टेस्टिंग की क्षमता है। लेकिन प्रबंधन और एजेंसी के आपसी विवाद में प्रबंधन ने रीएजेंट सप्लाई करना बंद कर दिया।
इस संबंध में प्रबंधन का कहना है कि एनजीओ ने गलत मशीन सप्लाई कर दी, जबकि एजेंसी का कहना है कि मशीन सही है प्रबंधन जानबूझकर जांच को प्रभावित करने में लगा है।