रांची: नगर के किशोरगंज चौक के पास एक महिला और ट्रैफिक पुलिस के बीच बहस होने के बाद महिला और उसके परिजन बीच सड़क पर बैठ कर हंगामा करने लगे। जाम लगने से लोगों को परेशानी होने लगी।
बाद में ट्रैफिक पुलिस ने किनारे बैठाने पर जाम की समस्या का हल हुआ। महिला का आरोप है कि सड़क पार करने के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उसके साथ धक्का-मुक्की की।
घटना की सूचना मिलने पर सुखदेव नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और हंगामा कर रहे महिला और उसके परिजनों से बातचीत की।
इसके बाद महिला और उसके परिजन वहां से चले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए वहां काफी संख्या में पुलिस पहुंच गई।
थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जांच के बाद कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।