रांची: झारखंड हाइकोर्ट में मंगलवार को चीफ जस्टिस रवि रंजन और एसएन प्रसाद की बेंच ने अस्सिटेंट प्रोफेसर नियुक्ति पर रोक लगाने से इंकार किया है।
साथ ही कोर्ट ने कहा कि मामले में फैसला आने से नियुक्तियां प्रभावित होंगी। याचिका असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति पर रोक लगाने के लिए दायर की गयी थी।
उल्लेखनीय है कि असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के लिए 26 फरवरी से जेपीएससी साक्षात्कार शुरू करेगा। इसके तहत पांच सौ से अधिक प्रोफेसरों की नियुक्ति होनी है।