रांची: रांची के मांडर थाना पुलिस ने ब्रांबे चौक स्थित एसबीआई एटीएम को लूटने के प्रयास मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में मांडर निवासी उज्जवल उरांव, आकाश उरांव, अनुराग कच्छप और प्रदीप खलखो शामिल हैं।
इनके पास से दो बाइक, दो टूटा हुआ ताला, ताला तोड़ने में इस्तेमाल किया गया दो राड और एटीएम लूटने में पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि मांडर थाना क्षेत्र के ब्रांबे में एटीएम लूट की घटना को पुलिस ने विफल कर दिया है।
गुरुवार देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि ब्रांबे चौक स्थित एसबीआई एटीएम को लूटने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मांडर विनय कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि सबसे पहले उन लोगों ने एसबीआई स्थित एटीएम के बगल में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का के मुख्य दरवाजा में लगा ताला को लोहे के रॉड से काटकर अंदर जाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके।
इसके बाद एसबीआई एटीएम में चोरी करने के लिए आये थे। इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया।
अपराधियों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी, तार, स्वीच और एटीएम के अंदक लगे दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
गिरफ्तार अपराधी उज्जवल का पूर्व का भी अपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ नगड़ी थाने में दो और चान्हो थाने में एक मामला दर्ज है।
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में सालुका कालोन्डिया, योगेन्द्र सिंह, उमेश महली, मोहन राम सहित सशस्त्र बल शामिल थे।