रांची में भाजयुमो ने किया उपायुक्त कार्यालय का घेराव

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: वर्तमान सरकार में बेरोजगारी से तंग आकर बढ़ते आत्महत्या के मामले, युवाओं के साथ हुई वादाखिलाफी सहित अन्य मामले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया।

भाजयुमो महानगर अध्यक्ष रोहित नारायण सिंह के नेतृत्व में पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की।

मौके पर उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार सिर्फ युवाओं को धोखा देने का काम कर रही है। बेरोजगारी की वजह से युवा आत्महत्या कर रहे हैं।

इसी के विरोध में आज उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया गया है। इस अवसर पर रांची सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, रांची विधायक सीपी सिंह, समरी लाल आदि शामिल थे।

Share This Article