रांची: रांची के सदर अस्पताल औषधि विभाग से चोरी हुए ड्रग सैंपल की जांच में देरी और ड्रग माफियाओं पर नकेल कसने के लिए भाकपा ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
भाकपा के जिला मंत्री अजय सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और ड्रग माफियाओं की मिलीभगत से राज्य में नकली दवाओं और नशा का व्यापार संचालित हो रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री से कांग्रेस कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 15 दिनों के अंदर कार्रवाई की बात कही और कहा कि झारखंड को नकली दवाओं और नशे का केंद्र बिंदु नही बनने देंगे, लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थापित कर्मचारियों को जल्द से जल्द बदली की जायेगी।
इस मौके पर राजद के वरीय उपाध्यक्ष राजेश यादव भी मौजूद थे।