रांची में यहां भीड़ की पिटाई से अधमरा अपराधी छोटा अनवर तीसरे दिन भी नहीं आया होश में, भाई ने 13 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR

News Aroma Media
3 Min Read

रांचीः सदर थाना क्षेत्र के कोकर के गढ़ा टोली गौस नगर में जमीन विवाद मामले में अपराधी द्वारा फायरिंग के बाद भीड़ की पिटाई से अधमरा आरोपी छोटा अनवर को तीसरे दिन भी होश नहीं आया है। उसका इलाज रिम्स में चल रहा है।

पुलिस उसका बयान लेने के लिए उसके होश में आने का इंतजार कर रही है। इधर, अपराधी छोटा अनवर के भाई शेख कुर्बान ने 13 नामजद समेत दस अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इसमें राजन, खुशदिल, हेलाल, कल्लू, आफताब, शमशेर, कासिम कबाड़ी, लालडे अंसारी उर्फ खान, जुबैर आलम, याकूब, साहिल और गुड्डू समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है।

अपराधी के भाई ने लगाए ये आरोप

मामले में अपराधी छोटा अनवर के भाई ने आरोप लगाया गया है कि प्राथमिक अभियुक्तों ने छोटा अनवर को लाठी, हॉकी स्टीक व लोहे के राॅड से मारकर घायल किया है। कुर्बान ने बताया कि वह अपने भाई छोटा अनवर व छोटू उर्फ तजीमुल के साथ टिम्बर से जलावन की लकड़ी लाने जा रहा था।

चाचा से पैसा लेने के लिए अनवर रास्ते में रुक गया। कुछ देर बाद पता चला कि अनवर के साथ गढ़ा टोली में मारपीट की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह सुनकर हम लोग पहुंचे तो देखा कि अनवर जमीन पर गिरा हुआ है। वहीं, लोग लाठी, डंडा लेकर अनवर के पास खड़े हैं। आनन-फानन में अनवर को हम लोग उठाकर अस्पताल ले गए, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश में कर रही छापेमारी

इधर, सदर थाने की पुलिस का कहना है कि आरोपी अनवर बेहोशी की हालत में है। इस वजह से पुलिस उसका बयान नहीं ले पाई है। आरोपी अनवर के ठीक होने के बाद बयान लेकर उसे जेल भेजा जाएगा।

वहीं पुलिस मामले में प्राथमिक अभियुक्त फिरोज कुरैशी व जुगनू की तलाश में भी जुट गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के संबंधित ठिकानों पर छापेमारी भी की है।

हालांकि दोनों आरोपी फरार मिले। मामले में पुलिस आरोपियों को दबोचने के लिए गुप्तचरों की भी मदद ले रही है।

Share This Article