रांची: झारखंड के पंचायत सचिव के सफल अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल 17 फरवरी को दिल्ली रवाना होगा।
यह प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेगा। यह जानकारी बुधवार को पंचायत सचिव के अभ्यर्थी गुलाम हुसैन ने दी।
उन्होंने बताया कि वह दिल्ली जाकर राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। 18 फरवरी के बाद राहुल गांधी से मिलने का समय मिला है।
18 फरवरी के बाद कभी भी उनसे मुलाकात हो सकती है। उन्होंने बताया कि कुल नौ लोगों का प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे। इनमें उनके अलावे मालती मेहता, विश्वजीत कुमार, सतीश कुमार, यशवंत रजक आदि शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले 27 दिनों से पंचायत सचिव के अभ्यर्थी राजभवन के सामने धरना पर बैठे हैं। इस दौरान
पंचायत सचिव के अभ्यर्थियों ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दुमका में मुलाकात की। कई मंत्रियों से भी मिले।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत पक्ष- विपक्ष के कई नेताओं से मिले। लेकिन अबतक बात नहीं बनी है। इसी क्रम में पंचायत समिति के आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने राहुल गांधी से मिलने का समय लिया है।
मालूम हो कि 19 जनवरी को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की ओर से संकल्प संख्या 229 के तहत पत्र जारी कर पंचायत सचिव के विज्ञापन को निरस्त कर दिया था।
इसके बाद से राज्य भर के पंचायत सचिव अभ्यर्थी राजभवन के सामने धरना पर बैठे हैं। पंचायत सचिव की परीक्षा के लिए 2017 में विज्ञापन निकाला गया था।
पंचायत सचिव की परीक्षा कई चरणों में ली गयी थी। इसमें 4948 अभ्यर्थी पास हुए थे। लेकिन 19 जनवरी को परीक्षा संबंधी विज्ञापन ही रद्द कर दिया गया था।