रांची: व्यावसायिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से डोरंडा स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही अपनी मांगों से उन्हें अवगत भी कराया।
इस अवसर पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द व्यवसायिक शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
साथ ही संबंधित विभागों से बात कर व्यवसायिक शिक्षकों के समस्याओं का जल्द निदान किया जाएगा।
इसके अलावा सभी व्यवसायिक शिक्षकों को यह आश्वस्त किया गया कि एक व्यवसायिक शिक्षक को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता श्रवण मेहता, प्रदेश सचिव मिथिलेश कुमार पांडेय, उप सचिव रोजलीन स्नेहलता तिग्गा आदि शामिल थे।