रांची: कांग्रेस विधायक ने राजेश कच्छप ने कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार ने पारा शिक्षकों (Para Teacher) को अधमरा कर दिया था।
हेमंत सरकार ने पारा शिक्षकों को सम्मान देकर जिंदा किया। कच्छप गुरुवार को विधानसभा में भोजनावकाश के बाद शिक्षा विभाग के अनुदान मांग पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए पलायन कर रहे बच्चे को पलायन नहीं करना पड़े उसकी व्यवस्था राज्य सरकार करे। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए रात्रि पाठशाला शुरू की जाए।
उन्होंने जनजातीय भाषा अकादमी खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि जैप आईटी में वैसे लोग बैठे हैं जिन्हें झारखंड से कोई लेना देना नहीं है।
बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से की बातचीत
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार को पांच राज्यों के चुनाव परिणामों से सीख लेने की जरूरत है।
दूसरे राज्यों के आ रहे परिणाम से स्पष्ट है कि तुष्टिकरण और परिवारवाद की राजनीति अब नहीं चलने वाली। जनता को बस डेवलपमेंट चाहिये।
अगर झारखंड में सरकार ने चुनाव रूझानों को नहीं समझा तो आने वाले समय में झारखंड में भी दूसरे राज्यों वाले परिणाम दोहराये जा सकते हैं।