रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। मेडिकल बोर्ड की टीम ने मंगलवार को लालू का इकोकार्डियोग्राफी करवाया है।
पेइंग वार्ड से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लालू को कार्डियोलॉजी बिल्डिंग लाया गया, जहां ईसीजी और इको जांच किया गया। यहां से फिर दांत दर्द की परेशानी से जूझ रहे लालू को डेंटल विभाग लाया गया।
कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ प्रकाश कुमार ने बताया कि लालू की इकोकार्डियोग्राफी और ईसीजी की जांच की गई है।
उन्होंने कहा कि हार्ट का पंपिंग फंक्शन ठीक है। लालू को जो कृत्रिम वाल्व लगाया गया है। वह सही से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि लालू के उम्र के हिसाब से हार्ट का फंक्शन ठीक है।
लालू के करीबी भोला यादव भी रिम्स पहुंचे हैं। कार्डियोलॉजी बिल्डिंग के तीसरे तल्ले पर जब लालू प्रसाद का इकोकार्डियोग्राफी जांच हो रहा था उस समय भोला यादव वहां मौजूद थे।
कार्डियोलॉजी बिल्डिंग से डेंटल विभाग तक आने के दौरान भोला यादव लालू के साथ एंबुलेंस में सवार होकर पहुंचे थे।
दोपहर 12:25 बजे रिम्स के पेइंग वार्ड से लालू के इकोकार्डियोग्राफी जांच के लिए बाहर निकाला गया। एंबुलेंस से उन्हें कार्डियोलॉजी बिल्डिंग लाया गया, जहां इकोकार्डियोग्राफी और ईसीजी में लगभग 10 मिनट का वक्त लगा।
इसके बाद 12:39 बजे लालू को कार्डियोलॉजी विभाग से बाहर निकाला गया। 12:43 में एम्बुलेंस रिम्स के डेंटल विभाग पहुंची थी, जहां दांत के चेकअप के बाद लालू रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव को बीते सोमवार को चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में पांच साल की सजा और 60 लाख जुर्माना लगाया गया है।