रांची में बेखौफ अपराधियों ने युवक पर चलाई गोली, एक गोली पैर को छूकर निकली, युवती ने कहा- लव मैरिज से खुश नहीं थे पापा

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबाहर चौक स्थित साहब कंपाउंड के पास बुधवार को फॉर्च्यूनर सवार युवक पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी।

बताया गया कि बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने फॉर्च्यूनर सवार युवक पर तीन गोली चलाई। एक गोली युवक के पैर में छूकर निकल गयी है।

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

युवक और युवती ने कुछ समय पहले प्रेम विवाह किया

मिली जानकारी के मुताबिक फॉर्च्यूनर कार में युवक और युवती सवार थे। युवक का नाम राहुल कुजूर और युवती का नाम यामिनी बताया जा रहा है।

युवक और युवती ने कुछ समय पहले प्रेम विवाह किया था। युवक पर गोलीबारी किस वजह से की गई, अबतक इसके पीछे का सही वजह सामने नहीं आया है। युवक रातू रोड के हेहल का रहने वाला है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मामले में युवती यामिनी का कहना है कि गाड़ी में बैठकर हम लोग ड्राइव कर रहे थे। अचानक गोली चलने की आवाज आई तो हम उतर कर देखे।

इसके बाद हम लोग थाना आए। गोलीबारी के मामले में युवती का कहना है कि मेरे पापा ही ऐसा करवा सकते हैं। वह हम लोग के लव मैरिज से खुश नहीं थे।

पापा जमीन का कारोबार करते हैं। उन्होंने पहले कहा था कि अगर लव मैरिज करोगे तो गोली मरवा देंगे।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article