खलारी में बंद कोयला खदान में लगी आग

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के खलारी थाना क्षेत्र के करकट्टा स्थित बंद पड़े कोयला खदान में बुधवार को गैस रिसाव होने से भीषण आग लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार अवैध कोयला खनन को लेकर बने सुरंग में आग लगी है। बताया जा रहा है कि अचानक गैस रिसाव होने के कारण आग लगने की घटना घटी है।

कोयला खदान में आग लगने की घटना से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों के द्वारा कोयला खदान में आग लगने की जानकारी खलारी पुलिस और सीसीएल एनके एरिया प्रबंधन को दी गयी है।

इसके बाद प्रबंधन के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने की सूचना सीसीएल एनके एरिया प्रबंधन को दी गयी है। आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।

Share This Article