रांची: मेडिकल पीजी में एडमिशन के नाम पर 51 लाख 41 हजार 750 रुपए की ठगी हुई है। भुक्तभोगी डोरंडा निवासी वासुदेव तांती ने डोरंडा थाने में अजीत कुमार और उसके पिता दीनानाथ प्रसाद के खिलाफ ठगी की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दोनों आरोपी धनबाद के हीरापुर के रहनेवाले हैं। जबकि, तांती मूल रूप से देवघर टाउन के निवासी हैं। प्राथमिकी के अनुसार, वासुदेव की बेटी रूही कुमारी सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज दुमकुर (कर्नाटक) से एमबीबीएस पास की है।
दुमकुर में पढ़ाई के दौरान ही उसका अजीत से परिचय हुआ। अजीत ने उसे बताया था कि उसके पिताजी कार्यपालक अभियंता हैं।
यदि उसे पीजी की पढ़ाई करनी है और उसे एडमिशन कराने में मदद चाहिए, तो वे उसकी सहायता कर सकते हैं।
रूही ने यह बात अपने पिता वासुदेव तांती को बताई। इसके बाद वासुदेव ने बेटी का पीजी में एडमिशन के लिए अजीत और उसके पिता दीनानाथ प्रसाद से हीरापुर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।