रांची: राज्य सरकार ने झारखंड के दो जिलों में स्थित महत्वपूर्ण स्थलों को पर्यटक स्थल घोषित किया है।
सिमडेगा के स्थानीय महत्व के 11 व सरायकेला-खरसावां जिले में राष्ट्रीय महत्व के एक स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में चिन्हित कर घोषित किया गया है।
इस संबंध में पर्यटन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अब इन चयनित स्थलों को बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए विभाग अलग से योजना तैयार करायेगा और पर्यटकों की सुविधा के लिए तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेगी।
यह प्रयास होगा कि इन स्थलों पर अधिक से अधिक पर्यटक घूमने को आयें। पूरे इलाके में परिवहन सुविधा के साथ आर्थिक विकास भी किया जायेगा।
सिमडेगा में स्थानीय महत्व के स्थल: कोबांग डैम, बसतपुर पिकनिक स्थल, कैरबेड़ा डैम, राजाडेरा जलप्रपात, कैलाशधाम, संगम स्थल, पालामाडा एवं शंख का संगम सभी पाकरटांड में स्थित हैं. बूढ़ा महादेव मंदिर व डैम कोलेकिरा, लस्वा डैम, शिवमंदिर करंगागुड़ी, केरसई, दुर्गा पहाड़ी मंदिर बानो, हुनमान पहाड़ी मंदिर बानो।
सरायकेला-खरसावां में राष्ट्रीय महत्व के स्थल: शहीद पार्क खरसावां।