रांची: राजधानी रांची स्थित रिम्स अस्पताल मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए आये दिन नई नई योजनाओं को ला रहा है, ताकि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
इसी क्रम में रिम्स ने दवाईयों के लिए एक हेल्प लाइन नंबर (व्हाटसअप नंबर 8986880888) जारी किया है।
जानकारी के अनुसार कभी मरीजों को दवा नहीं मिलती तो कभी टेस्ट के लिए उन्हें चक्कर लगाने पड़ते हैं। इन सबके बीच रिम्स प्रबंधन ने मरीजों की परेशानी को दूर करने की पहल की है।
डॉक्टरों की लिखी दवा मुफ्त में उपलब्ध कराने की तैयारी
इसके तहत मरीजों को रिम्स में ही डॉक्टरों की लिखी दवा मुफ्त में उपलब्ध कराने की तैयारी हैं। वहीं दूसरी ओर जो दवाएं उन्हें रिम्स में नहीं मिलेगी उसका नाम वाट्सएप कर सकते है।
इस नंबर पर दवा का नाम भेजने के बाद भविष्य में उन दवाओं के लिए मरीजों को रिम्स के बाहर की दौड़ नहीं लगानी होगी।
इस संबंध में रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने सोमवार को बताया कि रिम्स में दवाओं का बजट है और दवाएं खरीदी भी जाती है।
अब हमारा उद्देश्य है कि दवाएं रिम्स में ही मुफ्त में मिल जाए। इसके लिए डिस्पेंसरी पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जहां दवा चेक करने के बाद उसका नाम वाट्सएप कर सकते है।
हम उन दवाओं की भी खरीदारी करेंगे और जरूरत पड़ी तो सरकार से अलग से बजट की मांग की जाएगी।