रांची: रांची के कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड़ स्थित आईटीबीपी कैंप के पास जमीन कारोबारी दिलीप साहू पर हुई फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में ऐनुल अंसारी और खुशीद अंसारी शामिल है। इनके पास से एक देशी कट्टा, एक खोखा, दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया गया है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि जमीन कारोबारी दिलीप कुमार साहू ने प्रतिद्वंदी को फंसाने के लिए खुद पर गोलीबारी की साजिश रची थी।
इसके लिए 50 हजार रुपये देने की बात हुई थी। इस मामले में रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधी ऐनुल अंसारी और खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि जमीन कारोबारी दिलीप साहू ने कहा था कि इन्हें खुद को गोली मरवाना है। इसके लिए 50 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी।
10 हजार दिलीप की ओर से दिया गया था। इमरान नाम का व्यक्ति लगातार दिलीप साहू के संपर्क में था। इमरान के कहने पर ही दोनों अपराधियों ने रिंग रोड पर दिलीप साहू की रुकी हुई गाड़ी का दरवाजा खोल कर जांघ में गोली मारी थी।
एसएसपी ने बताया कि एनुल अंसारी के खिलाफ पूर्व से चार मामले दर्ज हैं, जबकि खुर्शीद के खिलाफ एक मामला दर्ज है। ऐनुल हत्या और खुर्शीद छिनतई मामले में जेल जा चुका है।
प्रेस कांफ्रेस में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, डीएसपी नीरज कुमार, कांके थाना प्रभारी बृज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।