रांची में युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश, मांगी 10 लाख की फिरौती, पुलिस ने सुलझाया मामला

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची पुलिस ने 10 घंटे में अपहरण के मामला को सुलझा लिया है।

यह मामला जिले के रातू थाना क्षेत्र का है, जहां रातू प्रखंड के ही ब्लॉक क्वार्टर में रहने वाले स्वास्थ्य अधिकारी अरूपचंद्र का पुत्र किशन कुमार ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी और नाटकीय अंदाज में अपना अपहरण होने की कहानी बनाई।

अपने ही पिता से 10 लाख की फिरौती मांगी। हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को 10 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। युवक से पूछताछ में पूरी कहानी सामने आ गई।

मैसेज आते ही पिता के होश उड़ गए

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारी अरूपचंद्र का बेटा किशन कुमार सोमवार को दिन के करीब 12 बजे अचानक लापता हो गया था।

कुछ ही घंटे बाद किशन कुमार ने अपने ही पिता को वाट्सएप कॉल कर आवाज बदलकर 10 लाख की फिरौती मांगी। वह बीसीए का छात्र है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अपनी बेहोशी की हालत जैसी तस्वीर वाट्सएप पर भेजी। उनसे कहा गया कि 10 लाख रुपये दो नहीं तो जान से मार दूंगा।

यह मैसेज आते ही पिता के होश उड़ गए थे। पिता ने तुरंत इसकी सूचना रातू थाने की पुलिस को दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने एक विशेष टीम का गठन किया।

टीम ने तकनीकी सेल की मदद से सोमवार रात को किशन को रांची के पिस्का मोड़ स्थित एक होटल से बरामद कर लिया।

Share This Article