महिला दारोगा रूपा तिर्की की मौत मामले में वायरल ऑडियो की भी जांच तेज

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : साहिबगंज की महिला दारोगा रूपा तिर्की की संदिग्ध परिस्थिति में हुई को लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

इस मामले में एक कथित ऑडियो के वायरल होने की भी बात सामने आई है।

ऑडियो में बड़हरवा के तत्कालीन एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा व एक अन्य शख्स की कथित तौर हो रही बातचीत के अंश हैं।

रांची के एसटी-एससी थाना में पद्मावती उरांइन नामक महिला की रिपोर्ट पर प्रमोद व एक अन्य पर केस दर्ज हुआ था।

इसमें प्रमोद पर ऑडियो वायरल कर महिला दारोगा के विरुद्ध अभद्र भाषा बोलने का आरोप लगाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनके हाथ में जांच जिम्मा :

जांच पदाधिकारी रांची के डीएसपी मुख्यालय-दो हैं। वे इसी मामले में जांच के लिए पाकुड़ गए हैं। क्योंकि एसडीपीओ की मोबाइल पर जिससे बात हुई थी, वह शख्स पाकुड़ के हरिडंगा बाजार निवासी शंभू नंदन कुमार है।

शंभू पर ही एसडीपीओ से बातचीत से संबंधित ऑडियो एक सोशल साइट पर अपलोड करने का आरोप है। रांची डीएसपी मुख्यालय-दो पाकुड़ में शंभू का बयान लेने और मोबाइल को जब्त करने गए हैं, जिस पर बातचीत हुई थी।

Share This Article