रांची: मध्यमा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म और परीक्षा फार्म 17 फरवरी से भरे जायेंगे।
विद्यार्थी 17 फरवरी से सात मार्च तक ऑनलाइन फार्म भरकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के पास जमा कर सकते हैं।
डीईओ की ओर से इसे नौ मार्च तक अप्रूव किया जायेगा। इसे लेकर (JAC) झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने घोषणा की है।
जैक के अनुसार बिना विलंब दंड के 17 फरवरी से सात मार्च तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं। दस मार्च तक चालान जेनरेट करते हुए 14 मार्च तक बैंक में शुल्क जमा किया जा सकता है।
विलम्ब दंड के साथ आठ मार्च से 14 मार्च तक डीईओ तक जमा किया जा सकता है।
डीईओ 15 मार्च तक फॉर्म एप्रूव करेगा। इसके अलावा 16 मार्च तक चालान जेनरेट करते हुए 23 मार्च तक फीस जमा किया जा सकता है।
दूसरी ओर मध्यमा परीक्षा के साथ व्यावसायिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म जमा किया जा सकता है।
23 फरवरी की शाम पांच बजे तक बिना लेट फाइन फॉर्म भरा जा सकता है। इसके अलावा लेट फाइन के साथ 24 से 26 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरे जा सकते हैं।