रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार को भी भाजपा के विधायकों ने विधानसभा गेट के समक्ष धरना दिया।
इस दौरान भाजपा विधायक अपने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे।
तख्तियों पर लिखा हुआ था कि पिछड़ों के साथ अन्याय बंद करो, ओबीसी को आबादी के अनुसार आरक्षण दो, कोरोना का बहाना छोड़ो, पंचायत चुनाव कराओ आदि शामिल हैं।
मौके पर भाजपा विधायक अनंत ओझा, अमर कुमार बाउरी, समरी लाल, बिरंची नारायण सहित अन्य विधायक शामिल थे।
वहीं दूसरी ओर आजसू विधायक लंबोदर महतो भी विधानसभा के समक्ष धरना पर बैठे थे। अपने हाथ में तख्तियां लिए हुए थे जिस पर लिखा हुआ था कि झारखंड में 1932 के खतियान या अंतिम सर्वे के अनुसार स्थानीय नियोजन नीति लागू करो।