रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के सातवें दिन मंगलवार को भी भाजपा विधायक विधानसभा गेट के समक्ष धरना पर बैठ गए।
इस दौरान भाजपा विधायक अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
तख्तियों पर लिखा हुआ था कि पत्थर लुटवा हेमंत सरकार इस्तीफा दो, बालू लुटवा हेमंत सरकार इस्तीफा दो, बालू लुटवा हेमंत सरकार हाय हाय सहित अन्य शामिल हैं।
इस अवसर पर भाजपा विधायक बिरंची नारायण, अमर कुमार बाउरी सहित अन्य धरना पर बैठे हुए थे।
वहीं दूसरी ओर आजसू विधायक लंबोदर महतो भी धरना पर बैठे रहे। वह 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग कर रहे थे।