रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन सोमवार को भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने राज्य भर में धड़ल्ले हो रहे ब्राउन शुगर की सप्लाई और रांची, सरायकेला, खूंटी, साहेबगंज सहित कई जिलों के सीमावर्ती इलाकों में चल रहे अफीम की खेती का मुद्दा उठाया।
इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि झारखण्ड पुलिस द्वारा अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध 2006.74 एकड़ भूमि में लगे अवैध खेती को नष्ट करने की कार्रवाई की गई है।
राज्य के युवा अफीम के व्यापार से प्रभावित हो रहे
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ को जब्त किया गया है। पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है।
ढुल्लू महतो के उठाये सवाल के समर्थन में साहेबगंज विधायक अंनत ओझा ने कहा कि आज राज्य में संथाल परगना पूरी तरह से मादक पदार्थों के व्यापार के गिरफ्त में है।
पिछले दिनों जिले के उधवा प्रखंड का एक व्यक्ति कोलकाता में 1600 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अंनत ओझा ने कहा कि इससे तय है कि राज्य के युवा आज अफीम के व्यापार से प्रभावित हो रहे हैं। इसपर ध्यान देने की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान है और कार्रवाई भी हो रही है।