रांची: भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कतरास स्टेशन पर 26 जोड़ी ट्रेन की ठहराव की मांग को लेकर विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरना दिया।
विधायक ने कहा कि रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व कतरास स्टेशन से मिलता है।पूर्व में यहां कई ट्रेन का ठहराव होता है।लेकिन अभी ठहराव रोक दिया गया है।
उन्होनें कहा कि माल ढुलाई के लिए सिर्फ इस स्टेशन का उपयोग किया जा रहा है। जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में केंद्र सरकार से बात करे और कतरास स्टेशन पर 26 ट्रेन के ठहराव को सुनिश्चित करे।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने धरना पर बैठे भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को बाहर से बुलाने के तीन सदस्यों को भेजा। इसके बाद ढुल्लू महतो सदन में आये।