रांची: जेएसएलपीएस के तहत कार्यरत आइपीआरबी-आइबीएपी के मानदेय में जल्द वृद्धि होगी। महंगाई बढ़ी है।
ऐसे में सरकार इसपर विचार कर रही है। यह बातें संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने बुधवार को सदन में कही।
वे भाजपा विधायक सीपी सिंह के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इन कर्मियों की नियुक्ति कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर हुई थी।
फिलहाल इनके शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर एचआर पालिसी से जोड़ने का कोई विचार नहीं है।
सीपी सिंह ने पूछा था कि जेएसएलपीएस के तहत कार्यरत आइपीआरबी-आइबीएपी के मानदेय में 2014 से वृद्धि नहीं हुई है। महंगाई को देखते हुए क्या सरकार मानदेय में वृद्धि करेगी?