रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन सोमवार को विधायक प्रदीप यादव ने कृषि विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान अपनी ही सरकार को घेरा।
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में धरातल पर काम नहीं दिख रहा है। जैविक खाद में घोटाला है। मिल्क फेडरेशन किसानों को उचित दाम नहीं देता है और इसमें अरबों का घोटाला है।
उन्होंने कहा कि मिल्क फेडरेशन किसानों से 28-30 रुपये में दूध खरीदती है और बाजार में दोगुने दाम पर बेचती है।
सरकार फेडरेशन को 10 करोड़ रुपये का अनुदान भी दे रही है। किसानों को सब्सिडी का लाभ नहीं मिल रहा है।
मछुवारा योजना में चंद लोगों का वर्चस्व कायम हो गया है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में सरकार को अच्छा काम करना होगा।