झारखंड विधानसभा : विपक्ष का ओबीसी को आरक्षण देने की मांग को लेकर हंगामा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सदन की कार्रवाई शुरू होते ही पंचायत चुनाव में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर विपक्ष हंगामा करने लगा। विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने विपक्ष को शांत होने का आग्रह किया।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कहा कि प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ही ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण को समाप्त किया।

इस संबंध में पहले उन्हीं से ही बात करनी होगी। बावजूद इसके विपक्ष वेल में आकर नारेबाजी करने लगा। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे दिन तक स्थगित कर दी ।

Share This Article