झारखंड विधानसभा : सरयू राय ने पूरक पोषाहार की नीति में बदलाव का किया विरोध

Central Desk
3 Min Read

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन शुक्रवार को सदन में महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुदान मांग पर कटौती प्रस्ताव रखते हुए विधायक सरयू राय ने पूरक पोषाहार उपलब्ध कराने के संबंध में राज्य सरकार की नीति में बदलाव का विरोध किया।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी से गर्भवती एवं धातृ महिलाओं को घर ले जाने के राशन के बदले उन्हें डिब्बाबंद पोषाहार देने का निर्णय उचित नहीं है।

राय ने कहा कि कोरोना काल में स्कूल और आंगनबाड़ी बंद रहने के कारण जिन्हें पूरक पोषाहार नहीं मिल सका उन्हें खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधान के अनुसार सरकार मुआवजा दे।

उन्होंने कहा कि चावल-दाल के बदले सरकार सूक्ष्म पोषक पदार्थयुक्त फ़ोर्टिफ़ाइड पोषाहार देने जा रही है लेकिन पूरक पोषाहार के फोर्टिफिकेशन के बारे में एफएसएसआई ने कोई मानदंड नहीं तय किया है।

इसके आधार पर जांचा जा सके कि सरकार द्वारा जाने वाले पोषाहार में किस सूक्ष्म पोषक की मात्रा कितनी होनी चाहिये। इतना ही नहीं हैदराबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्युट्रिशन ने भी इसके बारे में कोई मानदंड नहीं निर्धारित किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

राय ने सरकार को बताया कि चार साल पहले भी तत्कालीन सरकार ने डिब्बाबंद पोषाहार आंगनबाडियों के माध्यम से वितरित किया था। इसे लोगों ने पसंद नहीं किया।

पंजीकरण, उपमा आदि के रूप में मिलने वाले डिब्बाबंद पोषाहार को या तो गृहिणियां फेंक देती थीं या जानवरों को देने पर वे भी इसे नहीं खा पाते थे।

उन्होंने सदन को बताया कि जब वे मंत्री थे तब आयरन फ़ोर्टिफ़ाइड नमक सरकार ने दिया तो नागरिकों ने ऐसे नमक को पसंद नहीं किया और नमक फेंकना पड़ा था।

उन्होंने झारखंड में कुपोषण और रक्त अल्पता से ग्रसित बच्चों और महिलाओं का आंकड़ा देते हुए सिद्ध किया कि कुपोषण और रक्त अल्पता की स्थिति झारखंड में चिंताजनक है।

उम्र और लंबाई के हिसाब से बच्चों के वजन में कमी का आंकड़ा भी उन्होंने दिया और इस ओर विशेष ध्यान देने के लिये कहा।

उन्होंने दिव्यांगों को पेंशन देने, आंगनबाड़ी सेविका, सहायता की स्थिति सुधारने, आंगनबाड़ी भवनों को दुरुस्त करने पर जोर दिया और उन्होंने कहा कि विधवा एवं वृद्ध-वृद्धा पेंशन योजना को समय पर लाभुकों तक पहुंचाने की बात कही।

Share This Article