रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन मंगलवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई भाजपा विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे।
इस दौरान स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि माननीय सदस्य क्या आप लोगों को महिलाओं का समर्थन नहीं मिलता है।
क्या आप लोगों को महिलाओं का वोट नहीं मिलता है। आज महिला दिवस है। कृपया उनके सम्मान में थोड़ा शांत रहें।
स्पीकर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस दि बधाई …
स्पीकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दे रहे थे। इसी दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के सभी विधायक हंगामा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सदन में दस महिला सदस्य हैं, जो दर्शाता है की राज्य में महिलाओं की भागीदारी मजबूत है।
सरकार के प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि 2008 में नियुक्त शिक्षकों के प्रोन्नति का मामला जेपीएससी में लंबित है। जैसे ही वहां से इनका फाइल लौटेगा इसपर फैसला हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाकी सुविधाएं विवि शिक्षकों को मिल रहा है। सिर्फ प्रोन्नति का मामला प्रक्रियाधीन है।
मंत्री विधायक सरयू राय के सवालों का जवाब दे रहे थे। सरयू राय ने सरकार से पूछा था कि 2008 में नियुक्त शिक्षकों की प्रोन्नति नहीं हो पा रही है।
यह कब तक होगा। इसके जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह मामला अभी तक जेपीएससी के पास लंबित है।
जिसपर सरयू राय ने कहा कि क्या सरकार यह बताएगी कि जेपीएससी के पास यह मामला कब से है, जिसका जवाब सरकार नहीं दे पाई।