रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन सोमवार को आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो हेलमेट पहनकर कार से विधानसभा पहुंचे।
जब उनसे हेलमेट पहनकर आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आज पता नहीं क्या हो गया है कि पूरे राज्य में पुलिस बल की तैनाती कुछ ज्यादा ही कर दी गयी है।
इसी वजह से हेलमेट पहनकर आ गये हैं। वैसे भी सरकार ने पूरे राज्य भर में धारा-144 लगा रखी है। पता नहीं ऐसा क्या हो गया है कि सरकार ने पूरे राज्य को पुलिस छावनी में बदल दिया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस की तैनाती के डर से आज लोग मॉर्निंग वॉक पर भी नहीं गये। लोगों को ये पता नहीं कि इतनी पुलिस की तैनाती किस वजह से की गयी है।
सरकार जिस तरह से रवैया अपना रही है उससे हर लोग परेशान हैं।
आजसू अध्यक्ष महतो के हेलमेट पहनकर विधानसभा आने पर विधायक लंबोदर महतो ने इसे विरोध का हिस्सा बताया।