रांची: हाईस्कूल व प्लस टू हाईस्कूल के शिक्षकों के वेतन बकाया के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा राशि आवंटित कर दी गई थी, लेकिन भुगतान पर रोक लगी हुई थी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बकाया वेतन भुगतान की अनुमति प्रदान कर दी है।
बताते चलें कि झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह और संयुक्त सचिव यशवंत विजय ने विभागीय अधिकारियों और शिक्षामंत्री से मिलकर बकाया वेतन भुगतान करने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था।