झारखंड : केंद्रीय CRM की टीम ने ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: केंद्र से आई सीआरएम की टीम ने शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

केंद्रीय टीम ने झारखंड में मनरेगा, पीएम आवास योजना ग्रामीण, श्यामा प्रसाद रूर्बन मिशन योजना, एनआरएलएम, पीएमजीएसवाई सहित अन्य सभी ग्रामीण विकास की योजनाओं की जानकारी ली और केंद्र सरकार के लक्षित मानकों की जानकारी दी।

केंद्र की सीआरएम टीम 22 फरवरी तक राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर ग्रामीण विकास योजनाओं के निरीक्षण भी करेगी।

रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो सहित सात जिलों में जाएगी केंद्रीय टीम, ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा करेगी।

संबंधित जिलों के उपायुक्तों, उप विकास आयुक्त के साथ टीम बैठक भी करेगी। ग्राम पंचायत में चल रही योजनाओं का निरीक्षण भी किया जाएगा। तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव डॉ राजीव रंजन टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

टीम में नाबार्ड के पूर्व जीएम धरनीधर मिश्रा, रिटायर प्रोफेसर सेंटर फॉर रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर एनआईआरडी एंड पीआर हैदराबाद पोलंकी शिवाराम और एसोसिएट प्रोफेसर हेमंता कुमार उन्मति शामिल हैं।

समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ मनीष रंजन, मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी, सीईओ जेएसएलपीएस नैंसी सहाय, सीईओ जलछाजन विनय कान्त मिश्रा, अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग राम कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article