रांची: कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को रांची पहुंचे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने पांडेय का स्वागत किया ।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के रांची दौरे पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि के चंद्रशेखर राव भी यूपीए घटक के रूप में रह चुके हैं।
उनकी विचाराधारा भी एक समान है। भाजपा को रोकने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा। देश में बदलाव लाना है, तो इस प्रकार बंटकर रहने से काम नहीं चलेगा।
पांडेय ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी देश को नेतृत्व दिया है और यह बात सभी लोग जानते हैं कि देश में कांग्रेस के अलावा कोई भी विपक्ष खड़ा नहीं हो सकता।
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बंधु तिर्की, आलोक दुबे सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।