रांची: कांग्रेस के महासचिव और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को रांची पहुंचे।
रांची पहुंचने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार अविनाश पांडेय 20 से 22 फरवरी तक गिरिडीह के पारसनाथ में आयोजित होने वाले चिंतन शिविर में शामिल होंगे।
वहीं दूसरी ओर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, आलोक कुमार दूबे, शशिभूषण, ज्योति सिंह मथारु सहित अन्य नेताओं-कार्यकर्त्ताओं ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पांडेय ने कहा कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष मंथन किया जाएगा।
चिंतन शिविर में संगठनात्मक मजबूत, राज्य में सरकार और संगठन के बीच समन्वय तथा अन्य समस्याओं सहित सभी विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता-कार्यकर्त्ता झारखंड के हित के बारे में सोच-विचार करेंगे और उस निर्णय के मार्ग निर्देशन में पार्टी आगे बढ़ेगी।
उन्होंने बताया कि इस चिंतन शिविर में सभी प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है। सरकार की सफलताओं को लेकर भी चिंतन शिविर में बातचीत होगी और पार्टी तथा संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति तैयार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर चिंतन के लिए होता है। झारखंड के शीर्ष पार्टी नेताओं को चिह्नित करके बुलाया गया है।
संगठन को मजबूत करने के लिए राज्य में सरकार की सफलता सहित सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि चिंतन शिविर में कांग्रेस के वरीष्ठ नेता के राजू एवं सदस्यता अभियान प्रभारी प्रकाश जोशी भी आएंगे।