रांची: केंद्रीय कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) की टीम इन दिनों झारखंड के दौरे पर है। तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव राजीव रंजन के नेतृत्व में टीम आयी हुई है।
टीम राज्य के विभिन्न जिलों का का दौरा कर ग्रामीण विकास विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ले रही है।
पिछले चार दिनों से टीम राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा किया। बताया जाता है कि केंद्रीय टीम अब 23 फरवरी को राज्य के मुख्य सचिव और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ फिर से बैठक करेगी।
जानकारी के अनुसार इस दौरान टीम ने 19 से 22 फरवरी के बीच गुमला, लातेहार, बोकारो, रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग सहित अन्य जिलों में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का निरीक्षण किया। टीम ने मनरेगा, पीएम आवास योजना ग्रामीण, रूर्बन मिशन सहित अन्य विभाग की योजनाओं को देखा।