झारखंड हाइकोर्ट में अब दो मार्च को होगी घाघीडीह जेल में हुई दो कैदियों की मौत के मामले की सुनवाई

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड हाइकोर्ट में घाघीडीह जेल में हुई दो कैदियों की मौत के मामले की सुनवाई अब दो मार्च को होगी।

इस मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने गृह सचिव को हाजिर होने का निर्देश दिया था। इसे लेकर गृह सचिव की ओर से समय मांगी गई थी।

इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई के लिये दो मार्च की तारीख मुकर्रर की है।

घाघीडीह जेल में दो कैदियों की मौत की यह घटना वर्ष 2019 में हुई थी। इस मामले में घटना के वक्त घाघीडीह जेल में कार्यरत भोलानाथ पांडेय को अभियुक्त बनाया गया था।

मामले में विभागीय कार्रवाई होने के बाद भोलानाथ पांडेय के खिलाफ सजा सजा सुनायी गयी थी। इस आदेश को एकलपीठ में चुनौती दी गयी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

एकलपीठ ने सजा को निरस्त कर दिया था। सरकार की ओर से खंडपीठ में अपील दायर की गयी थी। उस अपील पर अब दो मार्च को सुनवाई होगी।

Share This Article