रांची: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने राज्य में कार्यरत बीआरपी-सीआरपी को कई निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि
वह हर दिन 10 स्कूल घूमें और इस बात कि विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें कि किस स्कूल में मध्यान भोजन बन रहा है और कितने बच्चे इसका लाभ ले रहे हैं।
साथ ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीईईओ) को इस संबंध में रिपोर्ट को लेकर जिला तथा मुख्यालय को भेजने को कहा है।
सभी बीआरपी और सीआरपी को किस तरह जिला और राज्य मुख्यालय को रिपोर्ट भेजनी है। इसका फारमेट भी दिया गया है।
राज्य के 17 जिलों में पहली क्लास से स्कूल का संचालन शुरू हो गया है।
इसे लेकर विभाग इस बात को सुनिश्चित करना चाहता है कि मध्यान भोजन मिलना शुरू हुआ या नहीं।