झारखंड विधानसभा : बंधु तिर्की ने कहा- आपके विभाग में भ्रष्ट पदाधिकारी हैं!

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: कृषि अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि आपके विभाग में भ्रष्ट पदाधिकारी हैं।

उस पर कर्रवाई नहीं होती और सरकार की बदनामी होती है। उन्होंने सुनीता चौरसिया का नाम लेकर मंत्री पर आरोप लगाया कि विभाग उन्हें बचा रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि ऐसे अधिकारियों पर करवाई नहीं हुई तो आपके सामने ही धरना पर बैठ जायेंगे।

उन्होंने कहा कि इससे सरकार की छवि खराब हो रही है।

बाद में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि वह इस मामले को दिखवा लेते हैं और गलत पाये जाने पर कर्रवाई भी करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article