रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के सातवें दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही 11:12 बजे शुरू हुई।
सत्र शुरू होने के साथ ही स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सदन की सभी महिला विधायक, विधानसभा में कार्यरत सभी महिला कर्मियों, पत्रकार दीर्घा में उपस्थित महिला पत्रकार सहित विश्व की सभी महिलाओं को दी शुभकामनाएं।
वहीं दूसरी ओर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा में आजसू विधायक सुदेश महतो ने राज्य में बालू तस्करी का मामला उठाया।
उन्होंने पूछा कि राज्य में बालू की लूट मची है। राज्य में 375 बालू घाटों की लंबी समय से नीलामी नहीं हुई है।
महतो ने सरकार से यह भी पूछा कि राज्य में 586 बालू घाटों का संचालन कौन कर रहा है। इस पर मंत्री बादल पत्रलेख ने जबाव दिया कि लीगली इन बालू घाटों का संचालन कोई नहीं कर रहा है।