रांची: नगड़ी के मठटोली गांव में रविवार को आदिवासी जमीन पर कब्जा कर रहे भू-माफियाओं को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया।
बताया जा रहा है कि कुछ लोग पिछले दो दिनों से गांव की आदिवासी जमीन पर जेसीबी से नींव खोदकर प्लॉटिंग कर रहे थे। यह सब भू-माफियाओं की मदद से हो रहा था।
रविवार को भी वहां प्लॉटिंग का काम किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर आदिवासी सेना के संगठन सचिव विश्वा तिर्की के नेतृत्व में आदिवासी सेना के सदस्यों के साथ दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने वहां प्लॉटिंग करा रहे भू-माफियाओं को खदेड़कर भगा दिया।
भू-माफियाओं को वहां से खदेड़ने के बाद ग्रामीणओं ने जेसीबी से प्लॉटिंग की गयी जमीन को पूरी तरह से समतल कर दिया।
वहीं, आदिवासी सेना के संगठन सचिव विश्वा तिर्की ने सीओ से नगड़ी अंचल क्षेत्र में आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जे को रोकने की मांग की।
इस दौरान आदिवासी सेना के पुनीत तिर्की, कुलदीप लिंडा, अमित तिर्की, प्रह्लाद तिर्की, आशीष तिग्गा, सुनील तिग्गा, सोनू बैठा, सीमा तिर्की, रोहित तिर्की आदि ग्रामीण मौजूद थे।