रिम्स में धनबाद की कुसुम कुमारी की हुई ओपन हार्ट सर्जरी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल में एक बार फिर ओपन हार्ट सर्जरी की गई है। रिम्स के कार्डियक सर्जन डॉ राकेश चौधरी ने यह सर्जरी की है।

डॉ चौधरी ने गुरुवार को बताया कि हमने फिर एक ओपन हार्ट सर्जरी की। धनबाद की 19 वर्षीय कुसुम कुमारी पिछले आठ महीने से वह दिल के वॉल्व की बीमारी से पीड़ित थी।

आठ माह पूर्व तेज बुखार के बाद वह एकदम गम्भीर अवस्था में चली गई थी। लग रहा था उसका बचना मुश्किल है।

उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में धनबाद में इलाज कराकर वह सीएमसी वेल्लोर चली गई। वहां जांच में उसे इफैक्टिव इन्डोकारडायटिस नामक बीमारी का पता चला।

उसका अओर्टीक वॉल्व खराब होकर लीक कर रहा था एवं हार्ट फ़ेल होने के लक्षण थे। उन्होने तुरंत ओपन हार्ट सर्जरी कर अओर्टीक वॉल्व को बदलने की सलाह दी और करीब चार लाख रुपये का एस्टीमेट दिया। पैसे की कमी के कारण वह ऑपरेशन नहीं करा पाई।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसे पता चला कि रिम्स में भी यह ऑपरेशन होता है। इसके बाद रिम्स में आयुष्मान भारत के तहत नि:शुल्क इलाज किया गया।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन उनके नेतृत्व में सीनियर रेसीडेन्ट सर्जन डॉ संजय सिंह की मदद से किया गया। ऑपरेशन को सफल बनाने में डॉ मुकेश, डॉ नितेश, डॉ खुशबू, परफयूजनिस्ट अमित कुमार सिंह, ओटी असिस्टेंट शमीम, राजेन्द्र ,उपेन्द्र, गोल्डी और प्रीति की अहम भूमिका रही।

Share This Article