रांची: चारा घोटाले में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी केस के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती है।
पिछले कुछ दिनों से उन्हें दांत में दर्द की शिकायत था। गुरुवार को दांत दर्द की परेशानी ज्यादा बढ़ने पर लालू के दांत का एक्सरे करवाया गया।
एक्सरे में दांत में सड़न की पुष्टि हुई है। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच लालू को एम्बुलेंस से डेंटल विभाग ले जाया गया। जहां उनका रूट कैनाल ट्रीटमेंट( आरसीटी ) किया गया।
लालू डेंटल कॉलेज जाने के लिए पेइंग वार्ड से बाहर निकले। उन्हें एंबुलेंस से डेंटल विभाग ले जाया गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था।
चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल उनका इलाज शुरू हो गया है। आरसीटी के लिए लालू को 2 से 4 बार डेंटल कॉलेज आना पड़ेगा। लालू के दांत का इलाज डॉ.अजय शाही ने कर रहे है।
लालू के चिकित्सक डॉ. विद्यापति मौके पर मौजूद थे। दांत दर्द के कारण लालू को लगातार एंटीबॉयोटिक दवाएं दी जा रही थीं।
इसके स्थायी समाधान के लिए आरसीटी कराने का निर्णय लिया गया। लालू की स्थिति फिलहाल स्थिर है। चिकित्सकों ने बताया कि लालू की दवा में किसी तरह के कोई परिवर्तन की जरूरत नहीं है।
इससे पहले मंगलवार को लालू के हार्ट की जांच भी की गई थी। जांच में उनके हार्ट की स्थिति बिल्कुल ठीक थी। इस दौरान बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।