रांची: झारखंड विधानसभा का घेराव करने पहुंचे पंचायत सचिव अभ्यर्थियों पर पुलिस ने गुरूवार को लाठीचार्ज किया।
लाठीचार्ज में पंचायत सचिव अभ्यर्थी गुलाम हुसैन का सिर फट गया। इसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए वैलनेस सेंटर भेजा गया वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।
मौके पर अभ्यर्थी विश्वजीत कुमार ने कहा कि हमलोग अपने मांगों को लेकर न्याय यात्रा निकाले थे। इसी दौरान पुलिस की ओर से लाठीचार्ज कर दिया गया।
इसमें 12 से अधिक लोग जख्मी हुए है। सबसे अधिक चोट गुलाम हुसैन को लगी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया चलायी जा रही है।
सितंबर 2019 में सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के बाद आयोग द्वारा रिजल्ट का प्रकाशन नहीं किया गया।
झारखंड पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का कहना है कि अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन होने के बावजूद सरकार और आयोग के सुस्त रवैया के कारण अब तक रिजल्ट का प्रकाशन नहीं किया गया है।