मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शहीद की पत्नी ने की मुलाकात

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को धनबाद जिले की ग्राम चरक कला, मनियाडीह निवासी शहीद सिपाही संदीप सिंह की पत्नी ने मुलाकात की।

मुख्यमंत्री से शहीद की पत्नी ने राज्य सरकार द्वारा सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया है।

मुख्यमंत्री को शहीद की आश्रिता ने बताया कि उनके पति संदीप सिंह सीमा सुरक्षा बल फिरोजपुर पंजाब में सिपाही पद पर कार्यरत थे।

गत वर्ष 19 दिसंबर को कर्तव्य निर्वहन करते हुए ट्रेनिंग के दौरान किशनगढ़ जैसलमेर राजस्थान में एक बम धमाके में वे शहीद हो गए। वे अपने पीछे ढाई वर्षीय पुत्री, 80 वर्षीय मां छोड़ गए।

Share This Article