रांची: झारखंड हाईकोर्ट में धनबाद नगर निगम चुनाव कराने के लिये गुरुवार को याचिका दायर की गयी है।
इजहार अहमद बिहारी की ओर से याचिका दायर की गई है। धनबाद में नगर निगम का चुनाव दो साल से लंबित है।
याचिका में कहा गया है कि झारखंड के विभिन्न जिलों में नगर निकाय भंग हुए लगभग दो साल हो चुके हैं। इसकी वजह से स्थानीय विकास कार्य बाधित हो रहे हैं।
सरकार भी नगर निगम चुनाव कराने को लेकर चुप है। इस संबंध में कोई घोषणा भी नहीं हो रही है। पंचायत चुनाव को दो बार विस्तारित किया गया।
उपचुनाव भी राज्य में हुए ही लेकिन नगर निकाय चुनाव की घोषणा नहीं है, जबकि अन्य राज्यों में चुनाव हो रहा है।
दायर याचिका में बताया गया है कि यह चिंता का विषय है। याचिका के माध्यम से चुनाव कराने की मांग की गयी है।