रांची: मेयर आशा लकड़ा ने मंगलवार को रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर दो में दो योजनाओं का शिलान्यास किया।
इन योजनाओं के तहत मेयर फंड से सरना टोली में 33,79,060 रुपये की लागत से आरसीसी नाली एवं पथ निर्माण कार्य कराया जाएगा।
वार्ड दो स्थित सरना टोली में हनुमान मंदिर से मुख्य नाला तक आरसीसी नाली एवं रांची कॉलेज स्थित सरना टोली के पीछे आरसीसी नाली और पीसीसी पथ का निर्माण होगा।
मौके पर मेयर ने कहा कि शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।
रांची नगर निगम के जिन क्षेत्रों में सड़क एवं नाली का अभाव है, वहां सड़क और नाली का निर्माण कराया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। स्थानीय लोग संवेदक द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करें और किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर रांची नगर निगम के अधिकारियों को सूचित करें।
मौके पर अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, हातमा के मुख्य पाहन जगलाल पाहन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।