रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन बुधवार को भाजपा के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि मंत्री को कुछ मालूम नहीं है। इनके जवाब से मैं संतुष्ट नहीं हूं।
यह ये भी नहीं बता पा रहे हैं कि पिछले पांच साल में हिट एंड रन मामले में कितने लोगों की मृत्यु और कितने लोग घायल हुए हैं।
वह अपने सवाल पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट थे। उन्होंने पूछा था कि हिट एंड रन क्षतिपूर्ति योजना के तहत कितनों को लाभ मिला है।
548 लोगों को मिला है लाभ : मंत्री
सरकार की ओर से इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि बीते पांच सालों में 548 लोगों को इस योजना के तहत राशि दी गयी है।
इस योजना के अनुसार घायलों को साढ़े बारह हजार और मृतकों के परिजन को 25 हजार रुपये दिया जाता है।
पक्ष और विपक्ष के विधायकों के सुझाव के बाद स्पीकर ने इस सवाल को यह कहते हुए स्थगित कर दिया कि परिवहन विभाग और आपदा विभाग मिलकर संयुक्त रूप से जवाब देंगे।
पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने दिया सुझाव
माले विधायक विनोद सिंह ने इस दौरान सदन को बताया कि इस योजना के तहत अब मृतकों को दो लाख रुपये देने का प्रावधान तय हो गया है।
आठ गुना राशि बढ़ा दी गयी है, जो कि एक अप्रैल से लागू हो जाएगा। इस पर बिरंची नारायण ने कहा कि ऐसे में इसकी राशि बढ़ाकर चार लाख रुपये कर देना चाहिए। क्योंकि, आपदा से होने वाली मृत्यु में चार लाख देने का प्रावधान है।
सड़क सुरक्षा समिति में स्थानीय विधायक को किया जाय शामिल
बंधु तिर्की ने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति भी कई जिलों में गठित है और कई जिलों में नहीं है लेकिन बैठक नहीं होती है।
मेरी मांग है कि इस समिति में स्थानीय विधायक को शामिल किया जाय। भाजपा विधायक राज सिन्हा ने भी शिकायत करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हमलोगों को नहीं बुलाया जाता है।
मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में भेजा जाए
सरयू राय ने कहा कि यह पूरे राज्य से जुड़ा सवाल है। ऐसे में इस सवाल का जवाब बेहतर तरीके से आये। इसलिए फिलहाल इसे स्थगित कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि यह बेहतर होगा कि इसे मुख्यमंत्री प्रश्न काल में लाया जाए।